• Thu. Jan 29th, 2026

नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए 14 को जिला परिषद हाल पहुंचे- जीत सिंह

Byjanadmin

Mar 13, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
उप-आयुक्त राज्य एवं कर आबकारी जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर के गरामौड़ा, कौंलावाला टोबा, शैला घोडा व ग्वालथाई टौल नाकाओं की वर्ष 2019-2020 के लिए निविदा/ नीलामी 14 मार्च को 11ः30 बजे जिला परिषद हाल बिलासपुर में होना निश्चित हुई हैं। उन्होंने बताया कि इन टौल नाकाओं का ( गरामौड़ा यूनिट ) का आरक्षित मुल्य 15 करोड़ 12 लाख 50 हजार 2 रूपए निर्धारित किया गया है।
उन्होंने इच्छुक व्यक्तियों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि को निविदा/ नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए जिला परिषद हाल बिलासपुर में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस सम्बध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उप-आयुक्त राज्य एवं आबकारी बिलासपुर के कार्यालय में या दूरभाष न0 01978-222309 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *