• Thu. Jan 29th, 2026

बिलासपुर इग्नू में केंद्र परिचय सभा का आयोजन

Byjanadmin

Mar 24, 2019

कई विद्यार्थी इग्नू से पढ़ाई कर आज सरकारी नौकरी के अच्छे पदों पर तैनात

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में केंद्र परिचय सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इग्रू समन्वयक डॉ. सुंदरलाल ठाकुर ने की। जिसमें कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो. रामकृष्ण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित व सरस्वती वंदना से की गई। मुख्यातिथि प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इग्नू एक पढ़ाई का ऐसा विषय है जो विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अपने अपना रोजगार कार्य भी लर्नस कर सकते है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला से कई विद्यार्थी इग्नू से पढ़ाई कर आज सरकारी नौकरी के अच्छे पदों पर तैनात है। विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और लग्न से पढ़ाई करके अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इग्रू में वर्तमान में 52 संकाय में शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर इग्नू समन्यवक डॉ. सुंंदरलाल ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट के बारे बताते हुए कहा कि वर्तमान में इग्नू अध्यन केंद्र बिलासपुर में 1000 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इग्रू प्रवेश प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इग्रू जेल में कैदियों के लिए भी शिक्षा मुहैया करवाती है। कार्यक्रम का संचालन इग्रू सह-समन्यवक प्रो. मीना वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रो. वीेरेंद्र शर्मा, प्रो. धीरेंद्र गुप्ता, प्रो. सीता राम, अतुलगुप्ता, बिहारी लाल, डॉ. नवीन भारद्वाज, सीमा कुमारी, वीरेंद्र शर्मा, राधा श्याम, हेमा ठाकुर, अंकित चांदला, पुनीत, संजय, राजेंद्र सिंह, वासुदेव, ईशान अख्तर, संजय कुमार, सुरजीत व पवन इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *