• Wed. Jan 28th, 2026

भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान चलाएगी कांग्रेस:दीपक राठौर

Byjanadmin

Mar 24, 2019

कहलूर रियासत के अंतिम शासक राजा आनंद चंद की पुत्री डा. सुनंदा चंद ने विधिवत तौर से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
यहाँ कांग्रेस पंचायती राज राजीव गांधी संगठन सदर चुनाव क्षेत्र की बैठक प्रदेशाध्यक्ष दीपक राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सदर चुनाव क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक में सभी उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि भाजपा के भ्रष्टाचार गाँव- गाँव तक हर घर- द्वार तक पहुंचा कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों का भंडा फोड़ किया जाये ताकि आम जनता को भाजपा के कारनामों की सच्चाई का पता लग सके । कथित राफेल घोटाले में 30 हजार करोड़ का घोटाला, नोटबंदी का महा घोटाला, जी.एस.टी जैसे अन्य कितने ही ऐसे घोटालों-घपलों, जिनके द्वारा जनता के हितों से खिलवाड़ करके भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था को तहस नहस करने का काम किया गया है, को जन-जन तक पहुंचाया जाये। बैठक ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं। क्यूँ कि चौकीदार ने चोरों से मिलकर देश के खजाने को लूटने व लुटवाने में अहम भूमिका निभाई है। जनता को जागरूक करके चौकीदार को सत्ता से हटाने के लिए प्रेरित किया जाए।
बैठक में घोषणा की गई कि अगले दो दिनों के भीतर सदर चुनाव क्षेत्र को नया राजीव पंचायती राज कांग्रेस अध्यक्ष मिल जाएगा तथा कार्यकारिणी घोषित करके बूथ स्तर तक भाजपा के मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का जोरदार अभियान चलाया जाएगा जबकि हर पदाधिकारी की जिम्मेवारी तय की जा रही है। हर पदाधिकारी को तय समय सीमा के अंतर्गत बूथ पर जुड़े कार्यकर्ताओं से शक्ति एप से जोड़ा जाएगा। बैठक में कहलूर रियासत के अंतिम शासक राजा आनंद चंद की पुत्री डा. सुनंदा चंद ने विधिवत तौर से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष दीपक राठौर के अलावा कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर, उपाध्यक्षा तृप्ता ठाकुर, सलेंद्र भड़ोल, धनीराम ठाकुर, अब्दुल रहमान, नईम मुहम्मद, महासचिव तथा जमील खान, रणवीर सिंह, सचिव बाबू राम, महामंत्री जितेंद्र वासु, महासचिव बंत सिंह चंदेल, महासचिव देशराज परनाली मौजूद थे। इसके अलावा प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के हीरापाल ठाकुर महासचिव, राजीव शर्मा सचिव, केश्वनायक जिला प्रभारी पंचायती राज बिलासपुर कपिल शर्मा, संगठन सचिव तथा मीना कौंडल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *