• Wed. Jan 28th, 2026


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला बिलासपुर के समाजसेवी एव हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष इशान अख्तर को समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, करने पर मनाली मैं मिला शान – ऐ – भारत अवार्ड मनाली में आयोजित हिमाचल एकता मंच द्वारा राष्ट्रीय सम्मान समारोह बिलासपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता ईशान अख्तर को शान ए भारत अवार्ड से नवाजा गया विभिन्न सामाजिक ऐसोशिएशनों के साथ मिलकर समाज में फैली कुरितियो को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा अग्रसर रहते है । गौरतलब है कि ईशान अख्तर पिछले कई वर्षो से समाजिक बुराईयों को जड़ से उखाडऩे के लिए प्रयासरत हैं तथा ऑपरेशन मुक्ति के तहत हजारों युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर चुके है। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इशान अख्तर को भारत सरकार, राज्य सरकार व सीबीआई डायरेक्टर भी सम्मानित कर चुके हैं। इसके अलावा जापान व चीन देश में अंतरराष्ट्रीय युवा कार्यक्रम में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके साथ पाँच बार राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।हिमाचल इग्नू लर्नस वैलफेयर एसोशिएशन के सस्थापक अध्यक्ष के तौर पर” पूरी हो इच्छा सबको मिले शिक्षा “मिशन के तहत इग्नू का प्रचार प्रसार कर कई सैकडो लोगों को शिक्षा उपलब्ध करवाई जो बचपन में अभिनय कारणों से शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके थे। इशान अख्तर ने बताया कि वे स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं ओर अब तक वे उन्ही के बताए हुए मार्ग पर चल रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इशान ने बी०एड०,पर्यटन प्रबंधन व प्रशाशन में एम फील कर रखा है। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में मास्टर डिग्री की है तथा सामाजिक क्षेत्र में ही इग्नू से पी०एच०डी० भी कर रहे हैं। इशान अख़्तर बिलासपुर के पर्यटन के विकास पर किताब भी लिख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *