सोशल मीडिया पर चल रही खबर असत्य
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बढ़ती लोकप्रियता को देख कर असामाजिक तत्व हर तरह के हथकंडे अपना रहे है। पिछले कल से सोशल मीडिया पर एक समाचार प्रसारित किया जा रहा है जिसमें धारा 118 के तहत जमीन खरीदने की अनुमति सरकार द्वारा दिए जाने की बाते की जा रही है। हिमाचल प्रदेश की सरकार के बारे में सोशल मीडिया पर जो समाचार वायरल किया जा रहा है वह सही नहीं हैं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा धारा 118 का संशोधन और गैर हिमाचली को हिमाचल में जमीन खरीदने की अनुमति देने की बातें सोशल मीडिया के द्वारा प्रचारित की जा रही है, यह सारी खबरें असत्य हैं। सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।

