• Sat. Jan 31st, 2026

मिंत्रा पर ईओआरएस का 13वाँ संस्करण 20 दिसंबर से

ByJanwaqta Live

Dec 17, 2020

देहरादून, आजखबर। देश की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फैशन ईवेंट, मिंत्रा की एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। फैशन बोनांजा के आज तक के इस सबसे बड़े एडिशन में शॉपर्स 3000 से ज्यादा ब्रांड्स द्वारा प्रस्तुत 9 लाख स्टाईल्स चुन सकते हैं। ईओआरएस का 13वाँ एडिशन 20 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच आयोजित होगा और यह इस 5 दिवसीय सेल में 4 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देगा। इस मेगा फैशन ईवेंट का यह अब तक का सबसे बड़ा एडिशन मांग में भारी वृद्धि देखेगा, जो बीएयू के मुकाबले 4 गुना और पिछले विंटर एडिशन के मुकाबले 1.5 गुना होगी। लगभग 50 प्रतिशत मांग टियर 2 एवं 3 बाजारों से देखने को मिलेगी। ईओआरएस के बारे में अमर नागाराम, सीईओ, मिंत्रा ने कहा, ‘‘ईओआरएस की एक अद्वितीय बात इसके पहले एडिशन से ही चली आ रही है, और वह है, ‘वृद्धि’। इसलिए इसका 13वां एडिशन अभी तक का सबसे बड़ा एडिशन है, जिसका अनुभव देश में फैशनप्रेमी ग्राहकों को मिलने वाला है। हमारे सफल ऑम्नीचैनल मॉडल में 200 से ज्यादा ब्रांड हैं तथा 20,000 पार्टनर्स के साथ विस्तृत होता मेन्सा नेटवर्क अंतिम छोर तक ज्यादा चुस्त डिलीवरी सुनिश्चित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *