• Fri. Jan 30th, 2026

दोबारा कोरोना संक्रमित हुईं प्रियंका गांधी, घर में हुईं आइसोलेट

Byjanadmin

Aug 10, 2022

नई दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर दी है। बता दें कि कुछ समय पहले भी वह कोरोना से संक्रमित हुई थीं।

वहीं, आज सुबह उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की सूचना एक ट्वीट करके दी है। जिसमें उन्होंने लिखा कि “आज कोरोना पॉजिटिव आई हूं (फिर से)। घर में आइसोलेट हूं और कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रही हूं।”

बता दें कि इससे पहले 3 जून को भी प्रियंका गांधी कोरोना संक्रमित हुई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी।

वहीं, मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्होंने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। जो भी लोग मेरे संपंर्क में आए थे वे अपना ध्यान रखें।

भारत में कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस दौरान संक्रमित होने वालों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 19,539 मरीज ठीक भी हुए हैं।

सक्रिय मरीज घटे

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव केस अब 1,28,261 हो गए हैं। बता दें कि मंगलवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 31 हजार 807 थी। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.29 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *