• Thu. Jan 22nd, 2026

डिजिटल गवर्नेंस और जनसेवा के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

ByJanwaqta Live

Jan 21, 2026

देहरादून,। नई दिल्ली में आयोजित 6वें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समिट एवं अवॉड्र्स में मेघालय राज्य को जियोस्पेशियल तकनीक, जनसेवा और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा के नेतृत्व में राज्य द्वारा शुरू की गई नई और टेक्नोलॉजी-आधारित पहलों को मान्यता देते हैं। शहरी विकास और आधारभूत ढांचे की योजना, नागरिक सेवाओं की डिलीवरी और स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक के प्रभावी उपयोग के माध्यम से मेघालय ने समावेशी और डेटा-आधारित शासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है।
योजना, निवेश प्रोत्साहन एवं सतत विकास विभाग के अंतर्गत मेघालय ओएनई को “डिजिटल तकनीक के अभिनव उपयोग के माध्यम से जनसेवा में सुधार” श्रेणी में पुरस्कार मिला। मेघालय ओएनई एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए नागरिक सरकारी योजनाओं की जानकारी, सेवाओं का लाभ और शिकायतो का निवारण एक ही प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं। यह सुविधा वेब, भौतिक सेवा केंद्रों और गांवों में तैनात डेटा वॉलंटियर्स के माध्यम से उपलब्ध है। इस पहल को इसके प्रमुख प्लेटफॉर्म मेघालय स्टेट जियो पोर्टल (मेघालय स्टेट जियोहब) के लिए अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया। एआई-संचालित एनालिटिक्स के जरिए यह प्लेटफॉर्म निर्णय लेने में सहायक महत्वपूर्ण जानकारी देता है और रियल-टाइम डेटा के माध्यम से वनों की कटाई, मौसम पूर्वानुमान और जल प्रबंधन जैसे रुझानों को ट्रैक करने में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *