• Thu. Jan 22nd, 2026

टाटा मोटर्स ने अगली पीढ़ी के 17 ट्रकों को लॉन्च किया

ByJanwaqta Live

Jan 21, 2026

देहरादून,। भारतीय ट्रकिंग के परिदृश्य को बदलने वाले एक ऐतिहासिक कदम में, टाटा मोटर्स, भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक वाहन निर्माता और मोबिलिटी समाधान प्रदाता, ने आज 7 से 55 टन तक की क्षमता वाले 17 ट्रकों का अपना अगली पीढ़ी का पोर्टफोलियो लॉन्च किया, जो सुरक्षा, लाभ और प्रगति में नए मानक स्थापित करता है। यह व्यापक लॉन्च नई अजुरा सीरीज, अत्याधुनिक टाटा ट्रक्स.ईवी रेंज, और मशहूर प्राइमा, सिग्ना तथा अल्ट्रा प्लेटफॉम्र्स में महत्वपूर्ण अपग्रेड पेश करता है। ये ट्रक दुनिया के कड़े सुरक्षा नियमों के हिसाब से बने हैं और इनका मकसद ट्रांसपोर्टर्स की बचत बढ़ाना, रखरखाव का खर्चा कम करना और काम को आसान बनाना है। नए ट्रकों को लॉन्च करते हुए, गिरीश वाघ, एमडी एवं सीईओ, टाटा मोटर्स लिमिटेड ने कहा, हमने अपनी अगली पीढ़ी के ट्रक पेश किए हैं, जिनमें नई अजुरा सीरीज, दो उन्नात शक्तिशाली उच्च दक्षता पावरट्रेन, भारत के व्याीपक जीरो एमिशन वाले इलेक्ट्रिक ट्रकों की रेंज और हमारे नए आई-एमओईवी आर्किटेक्चार पर आधारित टिपर रेंज और यूरोपीय मानकों वाले कैबिन एवं उद्योग में अग्रणी सुरक्षा फीचर्स, ज्याादा पेलोड और ईंधन दक्षता में उल्लेपखनीय अपग्रेड शामिल हैं। इन ट्रकों को फ्लीट एज डिजिटल सेवाओं से भी जोड़ा गया है ताकि इन्हें चलाना और ट्रैक करना आसान हो। हम नई चीजें बनाने में लगातार मेहनत करते हैं, स्थोनीय उत्पादन पर ज्याहदा ध्यान देते हैं, और ग्राहकों की सफलता पर मजबूती से फोकस रखते हैं। ये सब आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हैं, जो भारत को आत्म निर्भर बनाने में मदद करता है और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन में लीडर बनने की इच्छा को मजबूत करता है। टाटा मोटर्स ने ऑल-न्यू अजुरा रेंज का प्रदर्शन किया। इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन, आराम और अपटाइम प्रदान करने के लिए विशेष रूप से निर्मित। उत्पादकता, सुरक्षा और आराम को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियर की गई अजुरा, बिना किसी थकावट के ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *