मण्डी
चार दिवसीय नागवंशी देवता पिजूपाल का सायर मेला बड़ी घूमधाम से सम्पन्न हुआ । समापन समारोह की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी सदर मण्डी श्री मदन कुमार ने की ।
उन्होंने मेले में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले और त्योहार हमारी संस्कृति की धरोहर है । मेले व त्योहारों से लोगों को आपस में मिलने जुलने का भी अवसर मिलता है और भाईचारे की भावना बढ़ती है जिसका जीता जागता उदहारण आज यहां मेले में देखने को मिला।
मेला कमेटी द्वारा रखी मांगों पर उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर उन्हें हल करने का आश्वासन दिया । इस चार दिवसीय मेले में प्रथम दिन टोली वाईज बाॅलीवाॅल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पाल्सरा, डवाहणी, बैद्य, गुमरा तथा माहिला टोली ने भाग लिया । बाॅलीवाॅल की 18 टीमों ने भाग लिया इसके अतिरिक्त कब्बडडी, अण्डर 15 प्रतियोगिता का आयोजन, दो किलोमीटर की दौड़, जिसमें 65 धावकों ने भाग लिया तथा आठ महिला मण्डलों ने प्रतिदिन अपने रंगारंग सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर अध्यक्ष मेला कमेटी परमानन्द ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि इस चार दिवसीय मेले में हर वर्ग के मनोंरजन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताऐं व सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । उन्होंने मेला कमेटी के सभी प्रतिनिधियों, महिला मण्डलों तथा समस्त खिलाड़ियों का मेले के सफल आयोजन के लिए आभार भी व्यक्त किया ।
मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया जिसमें वाॅलीबाॅल में प्रथम रही टीम चैहान ब्रदर्ज विजेता व ठाकुर ब्रदर्ज डवाहण उपविजेता रही । जबकि महिला मण्डलों की रस्साकशी प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया जिसमें डवाहण टीम विजेता व कोट टीम उपविजेता रही । कब्बडडी प्रतियोगिता के अण्डर 15 वर्ग में डवाहण टीम विजेता व कोट टीम उपविजेता रहे । दो किलोमीटर दौड़ में डवाहण के विक्की प्रथम, घरवाण के भानू व सुराड़ी के लक्की ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । अण्डर 14 प्रतियोगिता में डवाहण के सौरभ प्रथम, करण द्वितीय तथा निशान्त तृतीय स्तान पर रहा । अण्डर 12 प्रतियोगिता में डवाहण के ही निशान्त प्रथम, अभि द्वितीय तथा करण तृतीय स्थान पर रहे । टोली वाईज बाॅलीवाॅल प्रतियोगिता में पाल्सरा टोली विजेता रही तथा डवाहणी टोली उपविजेता रही ।
इस मौके पर तहसीलदार कोटली जसपाल, उपाध्यक्ष मेला कमेटी सोहन सिंह ठाकुर, सचिव दलीप सिंह ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत डवाहण परसराम, उप प्रधान भीखमराम, सेवानिवृत सहायक कमाण्डेंट अच्छर सिंह, पूर्व उपप्रधान जगतराम, सेवा निवृत इन्सपैक्टर मस्तराम सहित बड़ी संख्या में मेला प्रेमी उपस्थित रहे ।
