
धर्मशाला,
15वें वित्त आयोग की टीम 27 सितंबर को कांगड़ा जिला के एक दिवसीय दौरे पर आएगी। दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने वित्त आयोग के दौरे के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को धर्मशाला में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की एवं उन्हें प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में आ रही इस टीम में आयोग के सदस्य शक्तिकांता दास, डॉ अनूप सिंह, डॉ. अशोक लहरी एवं डॉ रमेश चंद, सचिव अरविंद मेहता, संयुक्त सचिव मुखमीत सिंह भटिया, रवि कोटा तथा अर्थिक सलाहकार एंटनी साइरिक शामिल रहेंगे।
वित्त आयोग की टीम 27 सितंबर को प्रातः 8 बजे ज्वाला जी पहुंचेगी, माता ज्वाला जी मंदिर में दर्शन के उपरांत वे धर्मशाला के लिए प्रस्थान करेंगे। धर्मशाला में होटल ‘द पवैलियन’ में दोपहर बाद 3 बजे नगर निगम के आयुक्त उन्हें धर्मशाला स्मार्ट सिटी मिशन के बारे में जानकरी देने के लिए प्रजेंटेशन देंगे। इाके अलावा उन्हें धर्मशाला-मैकलोडगंज रोप वे परियोजना के बारे में अवगत करवाने के अलावा यहां की पर्यटन गतिविधियों एवं संभावनाओं, सामाजिक-आर्थिक स्थिति व भौगोलिक परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
आयोग के सदस्यों को कांगड़ा की लोक संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।इस दौरान निफ्ट के विद्यार्थी अपने कार्य दर्शान के लिए प्रदर्शनी भी लगाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल, अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच, जिला दंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज, जिला पर्यटन अधिकारी डॉ.मधु चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त बाल कृष्ण चौधरी एवं निफ्ट के निदेशक एवं ‘द पवैलियन’ के मैनेजर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे
