• Wed. Jan 28th, 2026

मुख्यमंत्री ने लिया कुल्लू जिले में भारी बर्षा से हुए नुकसान व राहत कार्यां का जायजा

Byjanadmin

Sep 25, 2018


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू जिले का दौरा किया तथा राज्य विशेषकर कुल्लू जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश से हुए नुकसान तथा राज्य सरकार द्वारा किए गए पुनर्वास और राहत कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लाहौल घाटी के चन्द्रताल तक जाकर हवाई सर्वेक्षण किया तथा बैमौसमी बर्फबारी के कारण हुई क्षति का आकलन किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में 1230 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है, जिसमें पिछले चार दिनों में हुई बारिश का आकलन करना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश को राहत बचाव व पुनर्वास कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की उदार आर्थिक सहायता तत्काल जारी करने का आग्रह किया है। उन्हांने कहा कि राज्य सरकार ने पुनर्वास कार्यों के लिए अपने स्तर पर 230 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने कुल्लू जिले में सड़कों, पुलों व अन्य बुनियादी ढांचे के रख-रखाव के लिए 30 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हीं के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के तीन हेलीकाप्टरों को लाहौल घाटी में असामयिक तथा अचानक भारी हिमपात में फंसे पर्यटकों को लोगों को बचाने के लिए उपलब्ध करवाया हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि यदि आवश्यकता हुई तो फंसे लोगों को बचाने के लिए और हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोकसर में 200 और बारालाचा में 300 लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें भोजन और दवाएं मुहैया कराई हैं और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आईआईटी रूड़की के सभी छात्र सुरक्षित हैं और सिसु में सेना के बेस शिविर में उन्हें सुरक्षित रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू से मनाली तक की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है तथा इसे एक सप्ताह के भीतर बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली में पानी की आपूर्ति गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई है तथा इसे तीन दिनों के भीतर बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में 378 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं और लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है और इसे एक सप्ताह के भीतर बहाल कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएं ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कुल्लू ने प्रवासी श्रमिकों को कंबल, तंबू और अन्य आवश्यक सामग्री को प्रदान किया गया है, जिनके घरों को बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग मनीषा नंदा ने लाहौल घाटी में फंसे लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने पुनर्वास एवं राहत कार्यों के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी उन्हें अवगत कराया।
कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा, परिवहन और वन मंत्री श्री गोविंद ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, विधायक बंजार सुरिन्दर शौरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, उपायुक्त कुल्लू श्री यूनुस खान, पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता आर.पी. वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *