• Wed. Jan 28th, 2026

युवा कवियों के लिए अटल जी प्रेरणा स्रोतः वीरेन्द्र कंवर

Byjanadmin

Sep 25, 2018


शिमला
हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला, साहित्य परिषद, राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला एवं साहित्य परिषद, राजकीय महाविद्यालय संजौली द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में आज राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में अटल चिन्तन धारा विषयक गोष्ठी कविता पाठ एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा निदेशक शोध संस्थान नेरी, हमीरपुर चेत राम गर्ग विशिष्ट अतिथि थे।
वीरेन्द्र कंवर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं तथा युवा कवियों/कवयित्रियों को इस प्रकार का उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाने के लिए भाषा अकादमी व राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्मरण करते हुए कहा कि वे अद्वितीय व्यक्तित्व के स्वामी थे तथा न केवल पूरे भारत बल्कि विश्वभर में उनकी ख्याति है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि एक छात्र से लेकर प्रधानमंत्री तक के अपने जीवन मार्ग में कड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए केवल देश सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। अटल जी ने गरीब की पंक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की नीव रखी, जिस पर प्रदेश सरकार कर्मठता से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। अटल जी आज के युवा कवियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं तथा युवाओं को अपनी लेखनी में अटल जी के विचारों व देशभक्ति की भावना को समाहित करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से आए प्रतिभागियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए उनके जीवन पर आधारित कविताओं का पाठ किया। इस अवसर पर वरिष्ठ रचनाकारों में नीतू वर्मा, आरती गुप्ता, मीनाक्षी सूद तथा डॉ. इन्द्र ठाकुर ने अटल जी की कविताओं का पाठ किया। के.आर.भारती, प्रो. डी.डी. शर्मा तथा भारतीय कुठियाला ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान के प्रधानाचार्य डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इससे पूर्व, उन्होंने मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कंवर व अन्य अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।
प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय संजौली की आंचल भण्डारी को प्रथम पुरस्कार तथा इसी महाविद्यालय के राहुल प्रेमी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सैंट बीड्स कॉलेज की साहिषा वर्मा को तृतीय व राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला के विचलित कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता किस्मत कुमार ने भी अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, हिमाचल भाषा अकादमी के सचिव डॉ. कर्म सिंह, विभिन्न महाविद्यालयों के आचार्य, प्राचार्य व विद्यार्थी भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *