• Wed. Jan 28th, 2026

साई लाडी शाह जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

Byjanadmin

Sep 27, 2018


लुधियाना
बुधवार को लुधियाना के प्रेम नगर स्तिथ डेरा मस्ता दा में साई लाडी शाह जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । डेरा प्रेमियों ने पूरे प्रेम नगर को दुल्हन की तरह सजाया हुआ था। डेरे के संचालक लक्की साई जी ने सभी संगतों को आशीर्वाद दिया तथा आयोजन को सफल बनाने के लिये सभी को बधाई दी । इस अवसर पर जहां हजारो की संख्या में संगत ने डेरे में हाजरी भरी तथा अटूट लंगर का प्रशाद भी ग्रहण किया। मंगलवार को मेहन्दी की रस्म तथा बुधवार सुबह झंडा चढ़ाने की की रस्म के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम वीरवार सुबह तक चला। इस दौरान मशहूर कव्वाल करामत अली , सूफी गायक दीपक खोसला , खुशी -सिम्मी ,सीनू तरीन, विकी धालीवाल ने साई महिमा का गुणगान कर संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया। डेरे के प्रमुख लक्की साई जी के साथ सेवादार देविंदर शर्मा ,गोरा शर्मा,रविंदर कौशिक हैप्पी, प्रमोद बहल, पाली सिंह, प्रीत ,रोहन ,शिवम, नित्तन,मामा धर्मपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *