
बिलासपुर
परिधि गृह में स्कूल विंग बिलासपुर ब्लॉक प्रभारी ईशान ठाकुर की अध्यक्षता में एनएसयूआई की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ ग्रेवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे ईशान ठाकुर ने यह कहा कि आए दिन जो 26 सितंबर को प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में भारी वृद्धि करना मंगाई की मार झेल रही गरीब जनता व स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के जख्मों में नमक छिड़कने के समान है और सदर ब्लॉक बिलासपुर एन एस यू आइ स्कूल प्रभारी ईशान ने यह कहा कि आए दिन प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में भी बढ़ोतरी हुई है ₹3 से ₹6 कर दी गई है परंतु साधारण किराया 1 रुपया 75 पैसे प्रति किलोमीटर तय किया गया है जो कि अन्य प्रदेशों की तुलना ज्यादा है चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने तरह तरह के वायदे किए थे जैसे कि बिजली-पानी, परिवहन सुविधाएं सस्ती दरों पर दी जाएगी परंतु सत्ता मिलते ही भाजपा ने प्रदेश की जनता को एक नया तोहफा देकर उनके दुख को और दुखदाई कर दी है इस मौके पर ब्वॉय स्कूल बिलासपुर के अध्यक्ष आर्यन पठान ,उपाध्यक्ष ईशान आशु खान , शाहिद, आसिफ हुसैन महासचिव कमल किशोर ,आशू मोहम्मद सचिव अभिषेक गिल ,अरशद, नरेश ,कृष्णा सहदेव व अन्य उपस्थित रहे.
