• Wed. Jan 28th, 2026

अधिकारी राजस्व मामलों को प्राथमिकता से निपटाएं- डीसी विवेक भाटिया

Byjanadmin

Sep 27, 2018


लम्बरदारों को वितरित किए गए पहचान पत्र
सुमन डोगरा बिलासपुर
-उपायुक्त विवेक भाटिया ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला में इंतकाल तथा निशानदेही से सम्बंधित लंबित मामलों का समयबद्ध निपटारा करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने यह बात स्थानीय बचत भवन में जिला के समस्त एसडीएम तथा राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को राजस्व कार्याें को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए ताकि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे जहां उनकी कार्यकुशलता बढ़े़गी वहीं कार्यप्रणाली में पारदर्शिता भी आएगीं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को वसूली मामलों में तेजी लाने, जमाबंदी, सीमांकन, इंतकाल आदि मामलों को समयबद्ध निपटाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न राजस्व मामलों को तेजी से निपटाने पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों से कहा कि लंबित पड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने कार्यालय, पटवार तथा कानूनगो सर्कल का समय-समय पर निरिक्षण करना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि लम्बरदारों के लिए तहसील के साथ-साथ जनमंच कार्यक्रम में भी बैठने की अलग से व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लम्बरदारों को यह भी निर्देश दिए कि जब भी उनके क्षेत्र में प्री जनमंच की गतिविधियों से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन हो तो वे उस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें तथा जनमंच कार्यक्रम का क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करें इसके साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र में हो रहे ज्रगलों में होने वाली आगजनी की घटनाओं, अवैध कब्जा , खनन की सूचना भी प्रशासन को समय पर देना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर लम्बरदारों को पहचान पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर एडीएम विनय कुमार, एसडीएम प्रियंका वर्मा, अनिल चैहान, शशिपाल शर्मा, डीआरओ देवी राम, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार के उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *