
बिलासपुर
15 सितम्बर 2018 से 2 अक्तूबर तक देश भर में मनाया जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा-2018’ पखवाड़ा के तहत मत्स्य निदेशालय और हिमाचल प्रदेश एक्वाकल्चर, फिशिग एण्ड मार्केटिंग सोसाईटी, बिलासपुर के तत्वावधान में सुशील जनारथा, उप निदेशक मत्स्य, मुख्यालय के नेतृत्व में मत्स्य निदेशालय परिसर तथा कार्यालय के भीतर सफाई का आयोजन किया गया जिसमें कमरों की सफाई के साथ साथ मत्स्य परिसर तथा उपायुक्त कार्यालय परिसर की सफाई की जिसमें सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया। जनारथा ने कहा कि स्वच्छता पर बल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्तूबर 2014 को स्वच्छ भारत
मिशन की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि मिशन का उद्ेश्य महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ को सही रूप में श्रद्वांजलि देते हुए 2 अक्तूबर 2019 तक स्वच्छ भारत की प्राप्ति करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने सभी का आहवान किया कि वे स्वछता के प्रति जागरूक रहें तथा कार्यालयों के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में भी अपना सहयोग दें।
