गंभीर रूप से घायल तीनों नालागढ़ में भर्ती
स्वारघाट में बैरियर के पास सड़क किनारे खड़ा ट्रक पहले चोरी हुआ और उसके बाद यही ट्रक स्वारघाट से पांच किलोमीटर दूर स्वारघाट-नालागढ़ हाईवे पर पानी के मोड़ के पास खाई में लुढ़क कर पलट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक को चोरी करने वाले तीनो युवक राकेश अर्जुन व काका बताया जा रहा है। तीनों घायलों का एफआरयू नालागढ़ में उपचार करवाया गया जबकि अर्जुन को पीजीआई चंडीगढ़ के लिये रैेफर किया गया है। ट्रक का चालक यतीश कुमार निवासी ज्योर का था जो बुधवार रात को सड़क किनारे खड़ा करके अपने गांव ज्योर चला गया था। ट्रक मालिक श्यामलाल ने उसे फोन करके बताया कि ट्रक पलट गया है। मालिक श्याम लाल को किसी वाहन चालक ने सूचना दी थी कि उसका ट्रक स्वारघाट से कुछ दूर नालागढ़ सड़क पर पानी मोड़ में पलटा हुआ है। स्वारघाट पुलिस थाना में चालक यतीश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
दुकान में चोरी
स्वारघाट के लोअर बाजार में हलवाई जगतपाल की मिठाई की दुकान में बुधवार रात चोरी हुई जिसमें आवश्यक कागजात व दस हजार रूपये चोरी हो गए हैं। दुकानदार जगतपाल ने बताया कि हर रोज की तरह पिछले कल बुधवार रात को भी वह अपनी मिठाई की दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था। लेकिन जब सुबह आकर दुकान खोली तो दुकान के अंदर सामान बिखरी हुई हालत में पड़ा हुआ था। इन्होंने बताया कि चोर खिड़की तोड़कर दुकान के अंदर घुसे थे

