अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदा पर भी कर रहे राजनीति
जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
भाजपा के प्रमुख राज्य प्रवक्ता नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रंणधीर शर्मा ने कांग्रेस नेता और विधायक रामलाल ठाकुर पर पलटवार किया है और कहा है कि अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदा पर भी वह राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठाकुर का एक ही उददेश्य होता है कि वह आलोचना के लिए ही आलोचना करते हैं ताकि वह अखबारों की सुर्खियों में बने रहें। उन्होंने कहा कि व्यर्थ में आपदा राहत कार्यों में जुटे अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने और देरी करने के निराधार आरोप लगा कर उन्हें शाबाशी देने की बजाय उन्हें हतोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। शर्मा ने कहाकि इस बार की बरसात हिमाचल प्रदेश पर भारी आफत बन कर आपदा के रूप में बरपी है और एक अनुमान के अनुसार इसमें प्रदेश का कोई तीन हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है । उन्होंने कहा कि बजाय इसके कि रामलाल ठाकुर सरकार और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते कि उन्होंने इस भयानक त्रासदी से पूर्व ही सम्बंधित अधिकारियों की एक बैठक करके आने वाली आपदा का सामना करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दे दिये थे जबकि लाहौल -स्पीती में भीषण बर्फवारी में फंसे सैंकड़ों पर्यटकों को वहां से निकालने के लिए प्रधान मंत्री से बात करके भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर की सहयता से दो दिन में 800 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई । शर्मा ने कहाकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्वयं काम पर तैनात रह कर वहां मशीनें लगा कर तुरंत प्रभाव से सभी अवरुद्ध हुई सड़कों को चालु किया । किन्तु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय लोगों की कठिनाइयों को कम करने की बजाये प्रेस और मीडिया के माध्यम से आलोचना की जा रही है। उन्होंने कहाकि विशेष रूप से ऐसे समय में जब 15वां वितायोग हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर है और प्रदेश के सभी वर्गों को प्रदेश के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए पूर्ण एकता का परिचय देना चाहिए । रंणधीर शर्मा ने कहा कि अधिकारी दिन रात कार्य करने सभी प्रभावित लोगों को राहत राशि तत्काल दे रहे हैं जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा सभी सड़कें बहाल कर दी गई हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार सबका साथ -सबका विकास की धारा के नीचे प्रदेश का समग्र विकास करने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है और राज्य सरकार ने 15वें वित्तायोग के सामने मजबूती से प्रदेश का पक्ष रखते हुए विशेष आर्थिक पैकेज देने का आग्रह किया है और उन्हें पूरा विश्वास हैकि केंद्र की भाजपा सरकार संमुचित आर्थिक सहायता देकर प्रदेश में हुए भारी नुक्सान की भरपाई करेगी ताकि लोगों की समस्याओं को कम किया जा सके द्य इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलतराम ठाकुर और जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा भी उपस्थित थे।

