• Wed. Jan 28th, 2026

एक ईंट शहीद के नाम अभियान‘ से जुड़ा शहीद संदीप सिंह का परिवार

Byjanadmin

Sep 28, 2018


बिलासपुर – बिलासपुर के शहीद स्मारक के लिए शहीद संदीप सिंह के परिजनों ने भेंट की एक ईंट ‘एक ईंट शहीद के नाम अभियान‘ से जुड़ा शहीद संदीप सिंह का परिवार। यह विचार एक ईंट शहीद के नाम अभियान के संयोजक संजीव राणा ने शहीद के परिवार के साथ भेंट के दौरान व्यक्त किए। संजीव राणा शहीद के गांव श्रद्धांजलि भेंट करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ अभियान के सदस्य सुखबीर सिंह नंदन भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कश्मीर के तंगधार में आंतकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पैरा स्पैशल फोर्स के लांस नायक संदीप सिंह की याद में गुरदासपुर में उनके गांव कोटला खुर्द में भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन के सहयोग से एक ईंट शहीद के नाम अभियान के अंतर्गत शहीद संदीप सिंह यादगारी गेट का निर्माण होगा। राणा ने कहा कि शहीद संदीप सिंह का कर्ज देश चुका नहीं सकता लेकिन उनकी कुर्बानी को याद तो किया जा सकता है। इस लिए लोगों की सहायता से शहीद के नाम का गेट उनके गांव में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद संदीप सिंह को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राणा ने कहा कि जिला प्रशासन गुरदासपुर से संपर्क कर उनके सहयोग से इस यादगारी गेट के निर्माण को लेकर अगली कार्रवाई की जाएगीए इसके निर्माण का कार्य जिले के लोगों की सहायता से पूरा किया जाएगा ताकि गुरदासपुर के लोग अपने शहीद को श्रद्धांजलि भेंट कर सकें। इस दौरान शहीद संदीप की पत्नी पांच साल के बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों ने एक ईंट शहीद के नाम अभियान से जुड़ते हुए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बनने वाले शहीदी स्मारक के लिए भी एक ईंट भेंट की। संदीप के परिजनों ने कहा कि शहीद को किसी क्षेत्र तक सीमित नहीं किया जा सकता क्योंकि वह देश के लिए शहीद हुआ है। उन्होंने कहा कि शहीद के सम्मान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने एक ईंट शहीद के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान के लिए शुरु हुए इस पुनीत कार्य को उनका हमेशा सहयोग रहेगा।
वर्णनीय है कि एक ईंट शहीद के नाम अभियान के संयोजक संजीव राणा को भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद 22 मई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में अपनी ओर से एक ईंट भेंट कर चुके हैं। एक ईंट शहीद के नाम अभियान के अंतर्गत संजीव राणा व उनके साथ जुड़े लोग हरियाणा में दो स्थानों पर शहीदी स्मारक का निर्माण कर चुके हैं और अब वे हिमाचल के बिलासपुर में भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण करवा रहे हैं। हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सहित कई मंत्री, बाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान बीएसएफ जवान हरियाणा की मंत्री कविता जैन क्रिकेटर चेतन शर्मा अध्यात्म गुरु अमृतानंदमयी देवीयअम्मा ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए एक ईंट भेंट कर चुके है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में आम जनों से लेकर आईएएस, आईपीएस, सेना, बीएसएफ के बड़े.बड़े अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *