वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की निशुल्क होगी जांच
बिलासपुर,
अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 1 अक्तूबर को किसान भवन में 11 बजे अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया न दी। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए । जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा ।
जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने जिला के सभी वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया है कि वे उनके सम्मान में आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को गौेेरवमयी बनाएं।

