
बिलासपुर 28 सितम्बर- जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ जय गोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय बिलासपुर में रोगियों की सुविधा के लिए चार विशेष वातानुकुलित रोगी कक्ष उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय हस्पताल बिलासपुर तथा जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय बिलासपुर में दाखिल रोगी विशेष वातानुकुलित रोगी कक्ष का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय हस्पताल बिलासपुर में रोगियों के लिए निर्धारित विशेष कक्षों में यदि रोगियों की संख्या में बढ़ौतरी होती है और रोगियों की विशेष कक्षों के लिए मांग के आधार पर उन्हे आयुर्वैदिक चिकित्सालय में स्थापित विशेष कक्षों में भी सुविधा मिलेगी।
