उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न
बिलासपुर
उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर की कार्यकारिणी की बैठक उपायुक्त विवेक भाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यालय व अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मचारियों को आ रही विभिन्न समस्याओं बारे में विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र इनके समाधान का आश्वासन दिया । इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी की कोई भी समस्या हो, तो वह किसी भी समय व्यक्तिगत रूप से उनसे समस्या बता सकता है जिसके समाधान का पूर्ण प्रयास किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि नये खोले गये उप मण्डल झंडूता के कार्यालय भवन व आवासीय कलौनी, उप मण्डल स्वारघाट में आवासीय कलौनी हेतू भूमि चयन करने के लिए जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये गए हैं तथा इनके आवासीय भवनों के निर्माण बारे मामला सरकार से उठाने के भी निर्देश दिये । उप तहसील कार्यालय नम्होल के कार्यालय व आवास भवन के निर्माण हेतू 1 करोड़ 44 लाख 70 हजार रूपये स्वीकृत हो चुके हैं तथा उप तहसील भराड़ी के कार्यालय भवन व आवास हेतू भूमि का चयन कर लिया गया है तथा उनके भवन निर्माण बारे आवश्यक कार्यवाही जारी है ।
इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने अपने भवनों की मुरम्मत का प्राकलन तैयार कर उन्हें प्रेषित करें ताकि सभी भवनों की मुरम्मत का मामला सरकार को भेजा जा सके ।
उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के मुख्य पार्क के सौंदर्यीकरण, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की गाड़ियों की पांिर्कंग की समस्या दूर करने, राजस्व सदन का कार्य शीघ्र शुरू करने, उपायुक्त कार्यालय की शौचालय व्यवस्था का सुधार करने, उप मण्डल अधिकारी(नागरिक) घुमारवीं की आवासीय कलोनी में शीघ्र कांटेदार तार लगाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ।
इस बैठक में विनय कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, प्रियंका वर्मा, उप मण्डल अधिकारी(नागरिक), सदर, शशी पाल शर्मा, उप मण्डल अधिकारी(नागरिक) घुमारवीं, चेतना खडवाल, सहायक आयुक्त उपायुक्त, सिद्धार्थ आचार्य, सहायक आयुक्त(एल0आर0), देवी राम, जिला राजस्व अधिकारी, संजीत सिंह, परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हंस राज, लेखाधिकारी, राजीव शर्मा, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग उपस्थित थे तथा संघ की ओर से संदीप चंदेल, प्रधान, निक्का राम धीमान, वरिष्ठ उप प्रधान, बलवीर सिंह, महासचिव, अनीता ठाकुर संयुक्त सचिव, संदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष, राम सिंह, प्रेस सचिव संजीव ठाकुर उप प्रधान व अन्य कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।