प्रथम तिमाही में 156.54 करोड़ रूपए के ऋण वितरित करके 15.38 प्रतिशत लक्ष्यों किए प्राप्त
बिलासपुर
जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक बचत भवन आयोजित की गई। बैठक में जिला में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मुलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिय ऋण योजना 2018-19 के 30 जून तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों पर विचार-विर्मश किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष में जिला के ऋण वितरण में बैंकों का लक्ष्य 1017.71 करोड़ रूपए का है जिसे प्रथम तिमाही की समाप्ति 30 जून तक बैंको ने 156.54 करोड़ रूपए के ऋण वितरण करके 15.38 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
उन्होंने बताया कि माह जून में समाप्त तिमाही प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंको ने 10.54 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 60.79 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने समस्त बैंकों से आशा जताई की वह जिला के आर्थिक विकास अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को दें व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र 50.02 करोड़ रूपए, सूक्ष्म, मध्यम व लघू उद्यमों 32.97 करोड़ तथा सेवा क्षेत्र में 18.78 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किए गए जब्कि बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत भी लगातार बढौतरी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि अप्रैल, 2018 से 30 जून, 2018 तक कुल 4 हजार 805 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिए गए है कि वह शेष बचे किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि बैंकों का गत् वर्ष 30 जून, 2017 को कुल व्यवसाय 6034.70 करोड़ रूपए का था जो कि चालू वित्त वर्ष प्रथम तिमाही यानि 30 जून, 2018 तक बढ़ कर 6413.20 करोड़ रूपए का हो गया।
बैठक का संचालन अग्रणीय जिला प्रबंधक के.के जसवाल ने किया।
इस अवसर पर सह महा प्रबंधक भारतीय रिर्जव बैंक शिमला रमेश चंद, डी.डी.एम नाबार्ड सतपाल चैधरी, डी.आर.डी.ए उप निदेशक संजीत सिंह, निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान वी.के धीमान के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, काॅपोरेशन एवं विकास एजैंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
