• Sat. Nov 23rd, 2024

मजदूर देश को बनाता है और सैनिक देश को सुरक्षित रखता है : राजेन्द्र गर्ग

Byjanadmin

Sep 29, 2018

ग्राम पंचायत गाहर में 560 कामगारों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया लाभान्वित

बिलासपुर
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कार्यरत कामगारो व उनके परिजनों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है ताकि वह भी समाज की मुख्यधारा से जुडकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सके। यह बात विधायक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र राजेन्द्र गर्ग ने श्रम एवं कल्याण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की ग्राम पंचायत गाहर में आयोजित शौर्य दिवस व प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।
इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 560 कामगारों को ग्राम पंचायत गाहर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया। उन्होंने इस अवसर 210 कामगारों को सोलर लैंप, 350 कामगारों के बच्चें को 10 लाख 50 हजार रूपए के चैक वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जो भी पात्र व्यक्ति गैस कुनेक्शन लेने से वंचित रह गए है उन्हें हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कुनेक्शन प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि गैस कुनेक्शन के पात्र व्यक्तियों को गैस स्वीकृत कराने के लिए सहयोग करें ताकि कोई भी परिवार इस योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि अगर गांव का विकास होगा तभी प्रदेश और देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि दधोल-सवारा-कुठेड़ा राष्ट्रीय उच्च मार्ग सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत को मुख्य सड़को से जोड़ा जाएगा और पंचायतों में विधायक निधि से सड़कों को इन्टरलाॅक टाईलों से पक्का किया जाएगा।
उन्होंने शौर्य दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि मजदूर देश को बनाता है और सैनिक देश को सुरक्षित रखता है दोनो का ही परस्पर रिश्ता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत की छवि सशक्त सक्तिशाली देश के रूप में उभरी है। उन्होंने सर्जीकल स्ट्राईक पर देश के सभी जवानों को बधाई दी।

इस अवसर पर पंजीकरण सहायक श्रम कल्याण वोर्ड सुमीत कुमार शर्मा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री सुरेश ठाकुर व जोरावर सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत गाहर कुलतार सिंह पटयाल, उप प्रधान रिखी राम, बी.डी.सी सदस्य मनीष गर्ग, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, एस.डी.ओ आई.पी.एच रविन्द्र सिंह, जे.ई लोक निर्माण बलदेव चंद के अतिरिक्त अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *