• Wed. Dec 17th, 2025

जुखाला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की जानकारी देकर किया जागरूक – प्रोमिला शर्मा

Byjanadmin

Sep 29, 2018

मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अंर्तगत 46 प्रकरणों का किया गया है अनुमोदन

बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के उचित कार्यान्वयन के लिए जिला उद्योग केन्द्र, बिलासपुर के सौजन्य से जुखाला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में विशेषकर मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना-2018 का लाभ उठाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। यह जानकारी महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रोमिला शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इस योजना के अन्र्तगत आवेदन करने से लेकर बैकों द्वारा वितिय सहायता प्रदान करने तथा उद्योग विभाग द्वारा दिये ‌जाने वाले अनुदान (सब्सिडी) को प्राप्त करने बारे अनुभवी वक्ताओं द्वारा विस्तृत रूप से लोगोे को जानकारी देकर जागरूक किया गया।

उन्होंने कार्यशाला का संचालन व सफल समापन करते हुए दूरदराज की पंचायतों से आए सभी प्रतिभागियों का कार्यशाला में आने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उनसे निवेदन किया कि इस कार्यशाला को सार्थकता प्रदान करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया की मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना की जानकारी अधिक से अधिक संख्या में लोगों तक पहंुचाएं ताकि पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति 18 से 35 वर्ष के हिमाचली युवा 50 लाख रू0 तक का ऋण, 40 लाख रूपये तक की प्लांट व मशीनरी पर किये गए निवेश का 25/30 प्रतिशत अनुदान तथा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान का प्रावधान है और इस योजना में नई उत्पादन इकाईयों व सेवा प्रदान करने वाली बहुत सी ईकाईयों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा हर 15-20 दिनो के अन्तराल पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अंर्तगत जिला स्तरीय कमेटी की दो बैठके ए.डी.एम विनय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की जा चुकी है जिसमें आनलाईन प्राप्त हुए 52 प्रकरणों में कमेटी द्वारा 46 प्रकरणों का अनुमोदन कर दिया गया है। जिनकी कुल परियोजना लागत 6 करोड 65 लाख है तथा विभाग द्वारा इन लाभार्थियों को 1 करोड 44 लाख रू का अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई, जिला बिलासपुर में लगभग 50-60 औद्योगिक प्लाट आवंटन हेतु उपलब्ध है जो कि आधी कीमत 750/- प्रतिवर्ग मीटर पर उद्यमियों को उपलब्ध करवाये जायेगे जिसके लिए आवंटन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिये जाने के लिए और आवेदनोें का इन्तजार किया जा रहा है।
प्रसार अधिकारी (उद्योग)डाकेश्वर सिंह, व प्रसार अधिकारी (उद्योग) प्रवीण कुमार ने भी विभागीय योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए महा प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, बिलासपुर के कार्यालय या खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत प्रसार अधिकारी उद्योग से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *