दी ग्रेट खली को देखने उमड़ी लोगो की भीड़
आशा किरण संस्थान कोठी घुमारवीं के तत्वाधान में मानसिक रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय दूसरी सांस्कृतिक सन्ध्या
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
आशा किरण संस्थान कोठी घुमारवीं के तत्वाधान में मानसिक रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय दूसरी सांस्कृतिक सन्ध्या का सुभारम्भ डब्लू डब्लू इ रेसलिंग के ग्रेट खली के द्वारा किया गया । खली के ईस्तेकबाल के लिये लोगों का हजूम देखते ही बन रहा था उन्होंने स्टेज पर जा कर सभी दर्शक गणों का इस्ते कबाल कबूल किया । ईस संध्या का मुख्य आकर्षण पंजाबी गायक दिलशान रहा । उन्होंने दिल दियाँ गलां करेंगे रोज रोज जुगनी जुगनी मेरेया वे जुगनी गुड़ नाल इश्क मीठा गाने गा कर लोगों का खूब मनोरंजन किया । इससे पहले गायक कल्पना तोमर ने कजरा मोहबत बाला अखियों में ऐसे डाला लच्छि लच्छि लोग ग्लान्दे जे मैनो यार न मिले त मर जावां सुरेश ठाकुर ने जम्मू कितने दूर रोहड़ू जाना मेरी अमिये दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी इंदु बाला ने दमादम मस्त कलन्दर और राज गढ़ की सुपर प्रसिद स्टार कलाकार कल्पना तोमर.मेनू चढ़या रूप दा ज़ेर प्यार दी बीन सुना जाये वे नई अज कोई जोगी आये
मेनू लोड नईओ तेरी लंबी कार दी जे दिलों सच्चा प्यार करदा
कजरा मोहब्बत वाला अँखियों मई ऐसा डाला
मेरे नैन ने शराब डियां दो बोतलें इंना बोलता ने सिप सिप ले
चढ़ि आया पानी देख पिंजरे दे सड़वे झिला रे करी लेनी सेर
लच्छि लच्छि लोग ग्लांदें
कांकरिया मार के जगाया
गाने गा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर मिसेज इंडिया शालू ठाकुर सतविंदर कौर व मिसेज ग्लोरी ऑफ वर्ड नेहा चौधरी व अन्य कई हस्तियों ने स्टेज पर आकर दिव्यांग बच्चों की हौशला अफजाई की ।