जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र किसान मोर्चा आई टी विभाग के प्रभारी द्वारा जारी एक प्रेस व्यक्तव्य में कहा गया कि सांसद अनुराग द्वारा करवाए गये विकास कार्यों से कांग्रेसियो का बौखलाना स्वाभाविक है । सांसद विश्व दर्शन एवं सांसद स्वास्थ्य सेवा जैसी चलायी गयी योजनाए कुछ ऐसी योजनाएँ है जिसके बारे कांग्रेस के किसी भी नेता की सोच नहीं पहुँच सकती । उन्होंने कहा कि जिस तरह सांसद द्वारा पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बहायी गयी है उस से कांग्रेस के बड़े बड़े नेता सकते में है । हमीरपुर संसदीय क्षेत्र ने आज पूरे देश में आदर्श संसदीय क्षेत्र के रूप में पहचान बनायी है , जिसका श्रेय सांसद अनुराग ठाकुर को जाता है । केंद्रिय विद्यालय , हाइड्रो इंजिनीयरिंग कॉलेज , एम्स जैसी बड़ी परियोजनाएँ एक छोटे से संसदीय क्षेत्र में अगर स्थापित होने जा रही है तो इसका श्रेय अनुराग ठाकुर की कड़ी मेहनत और प्रयासों को जाता है । रेल विस्तार के लिए अनुराग ठाकुर के प्रयासों को हाल में ही रेल राज्य मंत्री द्वारा सराहा गया जिस से अनुराग ठाकुर की कड़ी मेहनत का पता लगता है ।
मुद्दाविहीन हो चुकी है कोंग्रेस । शर्मा द्वारा जारी प्रेस व्यकत्यव में ये भी कहा गया कि चुनावों के इस दौर में कांग्रेस पूरी तरह से मुद्दाविहीन हो चुकी है और निरर्थक बातों को चुनावी मुद्दा बनाने में लगी हुई है । उन्होंने कांग्रेस के ज़िला बिलासपुर के नेताओं पर आरोप लगाया की वो केवल झूठ की राजनीति करना जानते है और उन्हें विकसात्मक राजनीति से परहेज़ है । आरोप लगाने वाले कांग्रेसी नेता ख़ुद विभिन्न आरोपों से घिरे हुए नेता है जिनपर विभिन्न न्यायिक अदालतों में केस चले हुए है इसलिए इन नेताओं को अपने गिरेबाँ में झाँककर सांसद अनुराग के विरुद्ध बयानबाज़ी करने की ज़रूरत है ।