Bhopal: राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल में चार इमली क्षेत्र के ऋषि नगर में 600 झुग्गीवासी परिवारों के लिये करीब 35 करोड़ की आवास योजना का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर शहर के 5 और 6 नंबर मार्केट के आस-पास पक्के नाला निर्माण कार्य का भी भूमि-पूजन किया गया। इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह उपस्थित थे।
श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भोपाल को झुग्गी मुक्त शहर बनाया जायेगा। झुग्गीवासियों को राज्य सरकार द्वारा पक्के आवास बनाकर उपलब्ध कराने का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जा रहा है। मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने इस अवसर पर भोपाल सहित प्रदेश के अन्य नगरों में राज्य सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने लोगों को भोपाल में कराये जा रहे विकास के कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद, अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।