Bhopal: ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि गलत विद्युत देयकों के निराकरण के लिये विद्युत वितरण केन्द्रवार गठित समितियों द्वारा जून 2019 से जनवरी 2020 तक 55 हजार 527 से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया है। पूरे प्रदेश में कुल 1210 समितियां बनाई गयी हैं।
तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा जून-जुलाई में 13 हजार 249, अगस्त में 11 हजार 349, सितम्बर में 8039, अक्टूबर में 6945, नवम्बर में 5105, दिसम्बर 6016 और जनवरी में 4824 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। श्री सिंह ने उपभोक्ताओं को सही बिजली बिल सही समय पर पहुँचाने के निर्देश दिये हैं।