• Wed. Jan 21st, 2026

भाजपा ने सादगी से मनाया गया बाबा साहब की 129वीं जयन्ती 

ByJanwaqta Live

Apr 14, 2020
हरिद्वार,  भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार में कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर संगठन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  की 129 वी जयंती पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन कर सादगी के साथ मनाई गई।  सभी भाइयों एवं बहनों से  इस अवसर पर अपील की जाती है कि हम सब मिलकर के बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चल करके संविधान के अनुसार अपना आचरण रखें। जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि आज देश कोरोना वायरस की महामारी  से लड़ रहा है हम सब देशवासी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के द्वारा आज जिन सात विषयों  के पालन का आवाहन किया गया है। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि हम सब देशवासी उनके किए आवाहन को मिलकर पूरा करने का काम करेंगे आज के बाबा साहब की जन्म जयंती पर यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हारेगा कोरोना जीतेगा भारत हम सबको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करना चाहिए इसी से हम इस वैश्विक महामारी से निपट सकते हैं इस अवसर परजिला कार्यालय एवं कंट्रोल रूम प्रभारी लव शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सह संयोजक सुनील सैनी, बहादराबाद मंडल के अध्यक्ष नागेंद्र राणा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *