• Wed. Jan 21st, 2026

पहले हमला, अब फूल बरसाकर किया स्वागत

ByJanwaqta Live

Apr 14, 2020
हल्द्वानी वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू के बीच जांच के लिए गई मेडिकल और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसाए और उनका स्वागत किया। लोगों ने मेडिकल टीम को सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र को कोरोना रेड जोन घोषित किया गया है। 2 दिन पहले मेडिकल टीम पर हमला होने के बाद शासन ने यहां पर कर्फ्यू लगाया है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मेडिकल टीम मंगलवार को वनभूलपुरा पहुंची. स्थानीय लोगों ने मेडिकल और पुलिस प्रशासन के लोगों के ऊपर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर आकर तालियां भी बजाईं और उनकी हौसला अफजाई की। लोगों ने मेडिकल जांच में सहयोग करने का भरोसा भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *