• Wed. Feb 26th, 2025

सीडीओ ने राजस्व ग्राम का दौरा कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

Bynewsadmin

Dec 1, 2020

रुद्रपुर: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना द्वारा विकास खण्ड गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत बौर जलाशय, हरिपुरा जलाशय के अन्दर बसे राजस्व ग्राम कोपा कोपा मुनस्यारी का स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम कोपा मुनस्यारी के रा.पू.मा.वि. में ग्रामीणो के साथ बैठक कर समस्या सुनी। ग्राम प्रधान श्री मनोज देवराडी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कि गांव में लगभग 250 परिवार निवासरत है। गांव वालो का मुख्य व्यवसाय कृषि व पशुपालन है। इस ग्राम में सडक निर्माण, स्कूल की बाउन्ड्रीवाल आदि विकास कार्यो की आवश्यकता है। इस दौरान स्वंय सहायता समूह के बीएमएम द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में चार समूह को पुर्नजिवित किया गया है। इस दौरान ग्रमीणों द्वारा अवगत कराया गया कि प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र न होने पर गर्भवती महिलाएं एवं बीमार मरीजो को गदरपुर एवं रूद्रपुर जाना पडता जिससे ग्रामीणो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है व सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदार द्वारा समय पर राशन नही दिया जाता है आदि की भी समस्या रखी। उन्होने बताया कि स्वजल परियोजना द्वारा गांव में एक भी शौचालय नही बनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परियोजना प्रबन्धक स्वजल को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को आजिविका पैकिट के अन्तर्गत बकरी बाड, मुर्गी बाडा आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाय व जांब कार्ड धारको को मनरेगा के तहत कार्य दिया जाय। उन्होने कहा कि 07 दिसम्बर (शनिवार) को ग्राम कोपा मुनस्यारी में शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम सहित सिंचाई, राजस्व, ग्राम विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *