• Wed. Feb 26th, 2025

नेपाली मूल के युवक की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

Bynewsadmin

Nov 27, 2020

थराली: थराली के नारायणबगड़ विकासखंड के पंती में थाना थराली पुलिस ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान तीन युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने पंती के समीप तीन युवकों को एक युवक का शव कंधे पर ले जाते हुए देखा। शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की, तो मालूम चला कि तीनों नेपाली युवक के शव को ठिकाने लगाने जा रहे हैं। वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने युवक की हत्या की बात कबूल कर ली। मृतक की पहचान शरण (21) निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *