देहरादून:रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (“रिलायंस इंडस्ट्रीज”) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (“आरआरवीएल”) ने आरआरवीएल के लिए पार्टनर इंडक्शन और फंड जुटाने की कवायद पूरी कर ली है। वित्तीय भागीदारों से 47,265 करोड़ की सदस्यता राशि प्राप्त की है और उन्हें 69,27,81,234 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा मुकेश अंबानी ने कहा “हमें आरआरवीएल में मजबूत और प्रतिष्ठित साझेदारी होने पर गर्व है। हम अपने व्यवसाय में निवेशकों द्वारा दिखाए गई अभूतपूर्व दिलचस्पी से सम्मानित महसूस करते हैं और अपने अनुभव और वैश्विक कनेक्टिविटी से लाभ के लिए अपने भागीदारों के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। न्यू कॉमर्स पर अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ, हम लाखों व्यापारियों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाकर भारतीय खुदरा क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”