श्रीनगर गढ़वाल: हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के आठवें दीक्षांत समारोह 1 दिसंबर को आॅनलाइन आयोजित किया जायेगा। बृहस्पतिवार को दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम के स्वरुप पर विचार हुआ तथा समारोह के अतिथियों की जानकारी दी गयी। कोविड-19 आपदा के चलते इस वर्ष दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा। जबकि समारोह का संचालन चैरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह से होगा।
दीक्षांत समारोह के मीडिया समिति के संयोजक प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया (फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, विवि वेवसाइट) तथा दूरदर्शन से भी किया जायेगा। इस वर्ष विभिन्न विषयों के लगभग 60 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि गढ़वाल विवि का आठवां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रतिस्कन्दन थीम पर केंद्रित होगा। प्रो. सेमवाल ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता विवि के कुलाधिपति डॉ. योगेन्द्र नारायण करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विवि अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंह रहेंगे तथा शिक्षा मंत्री भारत सरकार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में किया जायेगा। कहा कि जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अपना स्नात्तकोत्तर व एमफिल उत्तीर्ण किया हो या 15 नवम्बर 2019 के पश्चात् पीएचडी हासिल की हो वे दीक्षांत समारोह में भाग ले सकते हैं। दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण दिनांक 22 नवम्बर 2020 तक हो सकेंगे। बैठक में दीक्षांत समारोह आयोजन समिति के संयोजक प्रो. आरसी रमोला, प्रो वाईपी रैवानी, प्रो. इंदु खण्डूरी, डॉ विजय कुमार ज्योति, आशुतोष बहुगुणा, मोहन नैथानी, डॉ सुभाष चन्द्र, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ नरेश राणा, डॉ लक्ष्मण सिंह कण्डारी, डॉ. नागेंद्र रावत, डा नरेश कुमार आदि ने मौजूद थे।