• Wed. Feb 26th, 2025

‘गंगा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभाग अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा करेंः डीएम

Bynewsadmin

Nov 17, 2020

देहरादून:‘‘गंगा सुरक्षा से सम्बन्धित जुड़े विभिन्न विभाग अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा करें’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कैम्प कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में गंगा सुरक्षा समिति से जुडे़े विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभन्न कारणों के चलते कार्यों की प्रगति में सुधार किया जा सकता है उनको सभी विभाग आपसी समन्वय से और सम्बन्धित स्तर पर उचित तरीके से परसु करते हुए कार्य की प्र्रगति बढाएं। उन्होंने अगली बैठक में आशातित प्रगति करने के निर्देश दिए।
जल संस्थान ने अवगत कराया कि 26 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 के कार्यों से सम्बन्धित 23 योजनाओं को पूरा करते हुए जल संस्थान को योजनाएं हस्तांतरित की गई है और तीन योजनाओं के कार्य की प्रगति जारी है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अवशेष 03 योजनाओं को भी अगली मीटिंग से पहले तक पूरी करते हुए इनका जल संस्थान को हस्तांतरण करना भी सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया कि पिछली बैठक में गंगा अवलोकन केन्द्र स्थल चयन करने के निर्देशों के क्रम में स्थल का निरीक्षण कर लिया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देषित किया कि गंगा अवलोकन केन्द्र में जो भी कार्य किया जाएगा और अवलोकन केन्द्र में क्या-क्या चीजें बनेंगी इसका विवरण प्राप्त करते हुए उनको अवगत कराएंगें। जिलाधिकारी ने नगर निगम ऋषिकेश से ऋषिकेश तथा गंगा नदी के सटे क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई बनाएं रखने तथा किसी भी स्थान पर खुलें में शौच पाए जाने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देष दिए। नगर निगम को उन्होंने निर्देशित किया कि कन्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों के लिए सम्बन्धित ठेकेदार से टैम्परेरी टाॅयलेट बनवा लें ताकि कोई भी कामगार खुलें में शौच ना करने पाए। उन्होंने इसके लिए स्थानीय पार्षदों को भी अपनी ओर से इन्टिमेट करते रहने को कहा कि वे भी लोगों को साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित करते रहें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं पेयजल निगम, जल संस्थान को निर्देशित किया कि सीवर लाईन बनने के पश्चात उसकी नियमित मरम्मत करते रहने तथा चन्द्रभागा नदी के इलाके में नदी में सीवर जाने से रोकने के लिए प्राक्लन तैयार करें तथा अगली बैठक में उस प्राक्लन को प्रस्तुत करें। उन्होंने पेयजल निगम तथा वन विभाग को दोनों को संयुक्त रूप से आपसी समन्वय से गंगा सुरक्षा कार्यों की प्रगति बढाने के लिए विभिन्न माध्यम में जरूर पहल करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकिास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल सहित  उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वरूण चैधरी, नगर निगम ऋषिकेश, कार्यदायी संस्थाएं, पेयजल निगम, जल संस्थान तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्मय से जुड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *