देहरादून: अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में रैन बसेरों की समुचित व्यवस्थाएं एवं अलाव जलाने हेतु स्थान चिन्हित किए जाने हैं।
उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देहरादून के साथ अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को शीत ऋतु आगमन के दृष्टिगत रैन बसेरों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ गृहमंत्रालय भारत सरकार तथा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों तथा एस0ओ0पी0 का पालन कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने को कहा। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित रैन बसेरों तथा चिन्हित अलाव स्थलों की सूची के साथ ही उनके प्रबन्धकों, सम्पर्ककर्ताओं के नाम दूरभाष नम्बर सहित जिला आपदा परिचालन केन्द्र कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराने को कहा।