देहरादून: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग बाजार से दो किमी आगे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। वाहन सहारनपुर (यूपी) का बताया जा रहा है। प्रशासन एवं पुलिस के अनुसार दुर्घटना बीती देर रात हुई है, जिसकी सूचना शनिवार सुबह मिली है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।