देहरादून: नई टिहरी में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नागणी के हंसवाव गांव के समीप शनिवार सुबह 10.00 बजे एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक और बस ड्राइवर व कंडक्टर चोटिल हुए। बस हरिद्वार से बद्रीनाथ जा रही थी। ट्रक चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। बस में 22 लोग सवार बताए जा रहे हैं, सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस सवार लोगों को हल्की खरांेच आई है। इस दुर्घटना में चोटिल लोगो को उपचार के लिए चंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। ट्रक ड्राइवर को अधिक चोट होने के कारण बोराड़ी हॉस्पिटल नई टिहरी रेफर किया गया है।