• Sun. Nov 24th, 2024

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय आवश्यक कार्यों को छोडक़र 15 मई तक बंद

Bynewsadmin

May 5, 2021
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय आवश्यक कार्यों को छोडक़र 15 मई तक बंद

मिल्कीपुर-अयोध्या : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या उ0 प्र0 शासन क विशेष सचिव, उच्च शिक्षा अनुभाग -3 एवं अपर मुख्य सचिव, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान द्वारा निर्गत शासनादेश के परिपालन में कोविड-19 की तेजी से बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत् रखते हुए विश्वविद्यालय मुख्यालय (परिसर) एवं वाह्य शोध /प्रसार केंद्र (शोध, केवीके, केजीके केंद्र) 15 मई तक आवश्यक कार्यों (विद्युत, जल पूर्ति , स्वास्थ्य , सुरक्षा , पशुपालन ,मुर्गी /मत्स्य पालन, कृषि ,शोध प्रक्षेत्र कार्य , साफ- सफाई एवं ऑनलाइन शिक्षण कार्य इत्यादि) को छोडक़र पूर्ववत् बंद रहेंगे । विशेष परिस्थितियों में कार्यालयाध्यक्ष द्वारा आवश्यकता पडऩे पर विश्वविद्यालय कार्य हेतु बुलाए जाने पर संबंधित अधिकारी, शिक्षक, कर्मी को कार्यालय उपस्थित होना होगा । उक्त आदेश की सहमति देते हुए कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने पुन: अपने वैज्ञानिकों , शिक्षकों , कर्मचारियों , छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा है कि इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें, मास्क पहने ,2 गज की दूरी, अनावश्यक घर से बाहर न निकले एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाए , सैनिटाइजर का प्रयोग एवं स्वयं का टीकाकरण तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें , जिससे कोविड-19 के प्रकोप से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *