• Sun. Dec 14th, 2025

जवेरेव आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में

ByJanwaqta Live

Jun 10, 2021
जवेरेव आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में

पेरिस  । छठी वरीयता प्राप्त जर्मनी के आंद्रेई ज्वेरेव ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को लगातार सेटों में पराजित कर विश्व के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के पुरुष वर्ग सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

ज्वेरेव ने फोकिना को एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले 6-4, 6-1, 6-1 से पराजित कर अंतिम चार में स्थान बनाया। फोकिना पहले सेट में ही ज्वेरेव के सामने थोड़ी चुनौती पेश कर पाए लेकिन अगले दो सेट में वह मात्र दो गेम ही जीत पाए। ज्वेरेव ने एक घंटे 36 मिनट में ही जीत हासिल कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *