• Fri. Nov 22nd, 2024

रोगी कल्याण समितियों को और सक्रिय बनाने की आवश्यकता : सुरेश भारद्वाज

Bynewsadmin

Jul 27, 2018

जनवक्ता ब्यूरो शिमला

शिक्षा मंत्री एवं शिमला (शहरी) विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आज यहां शिमला शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की रोगी कल्याण समितियां की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर-द्वार के निकट गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास कर रही है। रोगी कल्याण समितियों का गठन सरकार द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों का कार्य सुचारू सुनिश्चित बनाने तथा संस्थानों में बेहतर अधोसंरचना विकसित करने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी लोगों को प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।

श्री भारद्वाज ने रोगी कल्याण समितियां से अपनी आय सृजन के लिए आवश्यक सुझाव देने का आग्रह किया ताकि जहां लोगों को इन स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके, वहीं रोगी कल्याण समितियों की आय में भी बढ़ोत्तरी हो सके। उन्होंने कहा कि यदि शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुदृढ़ होंगे, तो आईजीएमसी जैस मुख्य अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम होगा। उन्होंने सचिवालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोगी कल्याण समिति को निर्देश दिए कि सचिवालय में रोगियों की सुविधा के लिए टेस्ट व ईसीजी जैसी सुविधाएं भी आरम्भ की जाएं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में ये सुविधाएं आरम्भ हो जाती है तो यहां आने वाले मरीजों को परीक्षण व अन्य जांच के लिए दूसरे जगह जाने से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को इस संस्थान को सुदृढ़ करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अनाडेल की रोगी कल्याण समिति के साथ चर्चा करते हुए श्री भारद्वाज ने इस संस्थान की प्रयोगशाला को और सुदृढ़ करने पर बल दिया।

श्री भारद्वाज ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फागली की रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि इस संस्थान की रोगी कल्याण समिति को और सक्रिय बनाएं तथा संस्थान के भवन की मुरम्मत व अन्य मामलों को अगली बैठक में प्रस्तुत करें।

श्री भारद्वाज ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजौली की रोगी कल्याण समिति के निष्क्रिय होने पर कड़ा संज्ञान लिया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि इस समिति को तत्काल सक्रिय करने के लिए आवश्यक पग उठाएं ताकि स्थानीय लोगों को संस्थान के माध्यम से गुणात्मक और बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें।

श्री भारद्वाज ने जाखू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की रोगी कल्याण समिति की भी अध्यक्षता की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटा शिमला रोगी कल्याण समिति द्वारा बैठक में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न करवाने पर भी असंतोष व्यक्त किया तथा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी को आगामी बैठक में सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

बैठक में रोगी कल्याण समितियों द्वारा वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट के अलावा संजौली, छोटा शिमला, जाखू वार्ड के पार्षद व खण्ड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *