• Sun. Dec 14th, 2025

हिमाचलप्रदेश राज्य पत्रकार महासंघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन 12 अगस्त ऐतवार को

ByJanwaqta Live

Jul 27, 2018

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर: हिमाचलप्रदेश राज्य पत्रकार महासंघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन 12 अगस्त ऐतवार को सुबह ग्यारह बजे परिधि गृह के समीप किसान भवन में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य आतिथि होंगे | इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश भर के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है जबकि इस क्षेत्र में छपने वाले सभी दैनिक समाचार पत्रों के संपादकों से भी विशिष्ट आतिथि के रूप में भाग लेने का आग्रह किया गया है | इस सम्मेलन में राज्य सरकार के कितने ही मंत्री व विधायक भी आमंत्रित किये गए हैं |

पत्रकार महासंघ के राज्य अध्यक्ष जयकुमार ने कहाकि सम्मेलन में प्रदेश भर के पत्रकारों की कठिनाइयों ,समस्याओं और मांगों का एक विस्तृत ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया जाएगा जबकि मुख्यमंत्री उस दिन पत्रकार महासंघ द्वारा प्रकाशित की जा रही  पत्रिका  “ शब्द मंच “ द्वारा आयोजित आखिल भारतीय कविता ,कहानी प्रतियोगिता के विजेताओं और कितने ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अभूत पूर्व उपलब्धियां प्राप्त करने वाले महानुभावों को भी सम्मानित करेंगे | इस अवसर पर “ शब्द मंच “ के 22 वें वर्ष में प्रवेश होने पर  उसमें  प्रकाशित होने वाली स्मारिका का भी अनावरण करेंगे |

जयकुमार ने कहाकि इस समारोह की सफलता के लिए की जाने वाली सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 29 जुलाई सुबह 11 बजे परिधि गृह में राज्य कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आयोजित होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *