• Sat. Nov 23rd, 2024

पांच महीनों में सदर चुनाव क्षेत्र में पांच नए मील पत्थर : हंस राज ठाकुर

Bynewsadmin

Jul 27, 2018
बिलासपुर 27 जुलाई (जनवक्ता ब्यूरो )
सदर चुनाव क्षेत्र में पांच महीनों में विकास की ओर पांच नए मील पत्थर स्थापित करके सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने दर्शा दिया है कि वास्तव में विकास और जनता के कार्य किस तरह होते हैं यह बात भाजपा के  प्रवक्ता हंसराज ठाकुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि जिस तरह से नशे और गुंडागर्दी पर लगाम लगी है वह आंकड़े उठाकर देखा जा सकता है । इसके अलावा कोल डैम से विभिन्न क्षेत्रों को पानी पहुंचाने वाली 66 करोड़ रुपयों से बनी पेयजल योजना को तीव्र गति से आरंभ करवाना , बिलासपुर के जिला अस्पताल 23 डॉक्टरों की नियुक्ति करवाना यह ऐसे कार्य थे जिनके बारे में विधायक सुभाष ठाकुर ने लोगों से वादा किया था अब उन्हें। पूरा भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि
 हिमाचल में सरकार का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह बिलासपुर का पहला आधिकारिक दौरा था जिस दौरान उन्होंने बिलासपुर जिला मुख्यालय पर बनने वाले भव्य शहीद स्मारक का शिलान्यास किया तो वहीं एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया । ठाकुर ने कहा कि हालांकि वर्षा होने के कारण यह जनसभा स्थल बदल दिया गया था लेकिन लोगों में वर्षा के चलते भी अपने नेता का वक्तव्य सुनने का उत्साह देखते ही बनता था ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी अपने भाषण में जहां बिलासपुर की शूरवीर धरती को नमन किया वहीं उन्होंने सदर के विधायक सुभाष ठाकुर और अपने बीच की पुरानी यादों को भी ताजा किया और कहा कि कई ऐसे मौके आए हैं जब संगठन के लिए कार्य करते हुए वह कई बार अंदर गए तो कई बार बाहर आए हैं। ठाकुर ने बताया कि अपने स्वागत भाषण में विधायक सुभाष ठाकुर ने जिस भी मांग का जिक्र किया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन सभी मांगों को मानते हुए यह कह डाला कि अभी तो बहुत कुछ किया जाना बाकी है यह तो अभी शुरूआत है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की दुर्दशा के बारे में जिस तरह से सुभाष ठाकुर ने मुख्यमंत्री के समक्ष मुद्दा उठाया था उसी का परिणाम है कि आज बिलासपुर के जिला अस्पताल में 23 डॉक्टर कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा पर्यटन की दृष्टि से बिलासपुर को बढ़ावा देने की बात की जाए तो मुख्यमंत्री ने विधायक की यह बात भी स्वीकार कर ली और यह निर्देश जारी कर दिए कि बिलासपुर में कृत्रिम झील बनाने की संभावनाओं को तलाशा जाए। सुभाष ठाकुर ने फायर वन अरण्यपाल के कार्यालय के बारे में मांग रखी जिसे कांग्रेस सरकार ने यहां से बदल दिया था सीएम ने इस मांग को भी तुरंत स्वीकारते हुए इस कार्यालय को आज से ही बिलासपुर में आरंभ करने के आदेश जारी किए वही नए बस अड्डे की बात भी सीएम ने मान ली। ठाकुर ने कहा कि कुछ कांग्रेस पार्टी के लोग बिना मतलब की बयानबाजी कर रहे हैं उनकी आंखों पर शायद पट्टी पड़ी है। उनको यह कुछ नहीं दिख रहा। ठाकुर ने सलाह दी कि ऐसे लोगों को अपनी आंखों का इलाज करवा लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *