शिविर जन मंच कार्यक्रम में
सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंडी में 5 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी एवं निःशुल्क जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके दरोच ने दी।
डॉ. दरोच ने कहा कि 5 अगस्त को ग्राम पंचायत चंडी में जन मंच कार्यक्रम स्थल पर विकलांगता शिविर आयोजित किया जाएगा। यहां सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार विकलांग जनों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर में पात्र व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में विभाग द्वारा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण किए जाएंगे तथा बच्चों एवं गर्भवती माताओं का प्रतिरक्षण टीकाकरण भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। इस शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ नेत्र, कान, नाक एवं गले के विशेषज्ञ, शिशु विशेषज्ञ तथा अन्य चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। शिविर में नेत्र भी जांचे जाएंगे।
डॉ. दरोच ने कहा कि जन मंच में पात्रता अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य देखभाल योजना तथा हिमाचल प्रदेश सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
उन्होंने ग्राम पंचायत चंडी तथा आसपास की विभिन्न पंचायतों के निवासियों से आग्रह किया है कि वे जन मंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं का लाभ उठाएं तथा अन्य को भी इस संबंध में अवगत करवाएं।