• Sun. Dec 14th, 2025

विकास कार्यों को समय-समय पर जांचे ग्रामवासी-डॉ. सैजल

ByJanwaqta Live

Jul 31, 2018
जनवक्ता ब्यूरो सोलन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगांे से आग्रह किया है कि वे विभिन्न विकास कार्यों की गुणवत्ता में कमी की जानकारी संबंधित उपमंडलाधिकारी अथवा उपायुक्त तक पहुंचाएं ताकि इस दिशा में समुचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। डॉ. सैजल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार आम लोगों तक बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि विभिन्न विकास कार्य न केवल समय पर पूर्ण हों अपितु उनमें पारदर्शिता एवं गुणवत्ता भी बनी रहे। इस दिशा में आम लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के क्षेत्र के निवासी समय-समय पर निर्माण कार्य की जांच कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित बना सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विकास कार्यों के निर्माण में कमी अथवा देरी पाए जाने पर संबंधित उपमंडलाधिकारी अथवा उपायुक्त को शिकायत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके विभाग से संबंधित मामलों अथवा सोलन जिले से संबंधित विकास कार्यों के संबंध में उन्हें भी जानकारी दी जा सकती है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की शिकायतों को त्वरित हल करने के उद्देश्य से जन मंच आरंभ किया है। जन मंच का सबसे बड़ा लाभ यह है कि प्रदेश सरकार के एक मंत्री जन मंच कार्यक्रम में उपस्थित रहते हैं। संबंधित जिले का पूरा प्रशासन जन मंच में न केवल शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित बनाता है अपितु विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ भी लोगों तक पहुंचाए जाते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे हर माह के पहले रविवार को आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम के लिए विधानसभा क्षेत्र के अनुसार अपनी शिकायतें संबंधित पंचायत अथवा उपमंडलाधिकारी तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जन मंच में प्राप्त शिकायतों के निपटारे का अनुश्रवण मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ. सैजल से ग्राम पंचायत जाबली का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत प्रधान डीसी धीमान की अध्यक्षता में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत करवाया कि जाबली में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र वर्तमान में बंद पड़ा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस संयंत्र के पुनः आरंभ होने से क्षेत्र के लगभग 500 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध हो सकता है।
डॉ. सैजल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा से विचार-विमर्श कर संयंत्र को पुनः आरंभ करने के प्रयास किए जाएंगे।
डॉ. सैजल ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में समयबद्ध सीमा में विभिन्न संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
लोगों ने जाबली-सूजी-थड़ी संपर्क मार्ग को शीघ्र पूरा करने की मांग की। लोगों ने मांग की कि सूजी लोहरा, काटल, शाई व शेरला को संपर्क मार्ग से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लोगों ने पेयजल आपूर्ति, संपर्क मार्ग एवं अन्य मांगे प्रस्तुत कीं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान खुशी राम, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनीचंद धीमान, ग्राम पंचायत भारती के प्रधान मीना राम ठाकुर, पूर्व उपप्रधान सुनील कश्यप, जिला भाजपा सचिव संजय ठाकुर, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक सुरेंद्र स्याल, भाजपा मंडल कसौली के सचिव कृपाल सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्रामवासी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *