• Tue. Dec 16th, 2025

राधा अष्टमी पर श्री राधे के रंग में रंगा बिलासपुर

Byjanadmin

Sep 18, 2018

दुर्गा मंदिर में चल रहे गणेश उत्सव में धूमधाम से मनाई राधा अष्टमी
बिलासपुर-
शहर के रौड़ा सेक्टर में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित भगवान गणेश रंगनाथ महोत्सव में राधा अष्टमी का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। गणेश उत्सव की दूसरी भजन संध्या में भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक राधा कृष्ण के भजन प्रस्तुत कर खूब रंग जमाया। भजन संध्या में महिलाएं पीले वस्त्र और पीले रंग का तिलक लगाकर पहुंची। साथ ही नन्हे नन्हे बच्चे भी पीले रंग के वस्त्रों में झूमते नजर आए। दूसरी भजन संध्या में भजन गायक अभिषेक सोनी व रवि चौधरी ने भजनों से सराबोर किया। भजन संध्या की शुरुआत गायक अभिषेक सोनी ने गणेश वंदना के साथ की। गायक रवि चौधरी ने सूखी लकड़ी रही ना मैं मैया, सुन पहाड़ी पगता, आज पगतां दे मेले हो, तू कितनी अच्छी है, यह बंधन तो प्यार का बंधन है तेरा दरबार में नहीं छोड़ना सहित कई भजन प्रस्तुत कर खूब समा बांधा। इसके बाद भजन गायक अभिषेक सोनी ने राधे सदा मुझ पर रहमत की नजर रखना, सांवली सूरत पर, मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करियो श्रृंगार, सावरिया तू आजा, रात श्याम सपने में आए व बजिया मनाई लेना सहित कई भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया इसके साथ ही अमन त्रिवेदी आर्ट्स ग्रुप (ऊना वाले) के कलाकारों ने राधा रानी व श्री कृष्ण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की। पंडाल में मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण के साथ जमकर नृत्य किया। अंत में गणपति जी की आरती के साथ भजन संध्या का समापन किया गया। उधर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी राधा अष्टमी के पर्व पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण की महिमा का गुणगान भजनों के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *