बिलासपुर-
उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में नौ गैस ऐजेसियों द्वारा 4 लाख 9 हजार 22 उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गैस उपभोक्ताओं को अधिक समय तक गैस के इन्तजार के लिए सड़कों इत्यादि पर ज्यादा देर तक खड़ा न रहना पड़े इसके लिए सभी गैस वितरित करने वाली गाड़ियों में एक विशेष निर्धारित धुन को प्रसारित करवाया जा रहा हैं। राष्ट्र प्रेम और पर्यावरण संरक्षण की यह धुन आम जन को एक सार्थक संदेश भी दे रही है। इस यूनिवर्सल धुन में न केवल इन वाहनों के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपना गैस सिलेंडर लेने के लिए सूचना ही उपलब्ध करवाई जा रही बल्कि राष्ट्र प्रेम की धुन के साथ पर्यावरण संरक्षण का प्रभावी संदेश भी आम जन तक संप्रेशित किया जा रहा है। इस मुहिम के अंतर्गत जहां गैस उपभोक्ता को गैस प्राप्त करने में सुविधा हो रही है वहीं उपभोक्ताओं के समय की बचत भी हो रही है। उन्होंने बताया कि पूरे जिला में अब गैस ऐजैन्सियां गैस वितरित करने वाली गाडियों में लाऊड स्पीकर के माध्यम से प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए संदेश व धुन को बजा रही है जिसको सुन कर लोगों को दूर से भी अंदाजा हो जाता है कि गैस वितरक गाड़ी आ गई है और उपभोक्ता आसानी से गैस सिलैंडर प्राप्त कर रहे है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला बिलासपुर के घुमारवीं व झंडूता में हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति गैस ऐजेंसियो द्वारा उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध करवाई जा रही है जब की 7 निजी गैस ऐजेंसियो सैणी गैस ऐजेंसी बिलासपुर, साईं विजय इंडैन सर्विस बरमाणा, बनीता इंडैन ग्रामीण वितरक हटवाड़, नडडा इंडैन गैस सर्विस बिलासपुर, रूद्रा गैस ऐजेंसी स्वारघाट, ठाकुर एचपी गैस ग्रामीण गैस वितरक बहैल व विजय एचपी ग्रामीण वितरक ग्वालथाई गैस की अपूर्ति कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 1969 गैस कुनेक्शन स्वीकृत किए गए है जो चरणबध तरीके से पात्र परिवार की महिलाओं को उपलब्ध करवाए जा रहे है।