• Wed. Dec 17th, 2025

मानवता की सेवा के लिए यूनिट निभा रही कारगर भूमिका: वीरेन्द्र कंवर

Byjanadmin

Sep 19, 2018


बिलासपुर
सांसद स्वास्थ्य सेवा शिविर को संबोधित करते हुए पंचायती राज, पशु पालन और मत्स्य मंत्री हिमाचल प्रदेश वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने उदार ह्रदय का परिचय देते हुए मानवता की सेवा के लिए सासंद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा यूनिट का आरंभ करके एक अनूठा व सराहनीय कदम उठाया है जिसके माध्यम से आमजन के लिए घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वाहन के द्वारा घर-द्वार पर लाभान्वित किया है जो एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ के संदर्भ में बोलते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सांसद खेल महाकुंभ की आयोजन किया जिसके परिणाम स्वरूप हजारो युवाओं से प्रेरणा पाकर खेल के क्षेत्र में रूचि दर्शायी जिसके सुखद परिणाम मिलना आरंभ हो गए है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा जो 15 सितम्बर से दो अक्तूबर, तक चलाया जा रहा है इसके तहत विभिन्न साफ-सफाई करवाई जा रही है तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत के सपने का साकार करने के लिए राष्ट्र के सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कोठीपूरा स्थित गौ फार्म के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि उपयुक्त स्थान चिन्ह्ति करके उक्त गौ फार्म को संचालित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएगं। इस अवसर पर पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रवीण शर्मा, उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया, मण्डल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा, विभिन्न नगर परिषद वार्डो के पार्षद व पंचायतों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष व सदस्य तथा जिला के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *